अन्ना आंदोलन से उपजी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आज पांच साल की हो जाएगी। इस मौके पर दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी की ओर से भव्य जश्न समारोह का आयोजन किया गया है। AAP ने इस जश्न को ‘क्रांति के पांच साल’ का नाम दिया है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपनी संघर्ष की कहानी बताई। उन्होंने कहा कि आज भी हमें राम लीला मैदान की वो पलें याद हैं जो राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले हमने अन्ना हजारे और हजारों के समर्थकों के साथ यहां बिताए।
केजरीवाल ने कहा, ‘आज वो पुराने दिन याद आ गए। अन्ना हजारे जी का अनशन चला करता था, देश के लोग एक कानून बनाकर जनलोकपाल बिल पास हो जाये ताकि भ्रष्टाचार करने वाले को जेल हो।
देश के आम आदमी का मजाक उड़ाया गया, और चुनाव लड़कर संसद में आने को कहने लगे. पांडव दुर्योधन के पास गए और 5 गांव मांगें, लेकिन सुई की नोंक बराबर टुकड़ा नहीं दिया। सारे भक्कड़ आदमी शिवजी की बारात की तरह इकट्ठे हो गए।
केजरीवाल ने कहा कि जो लोग हिन्दू और मुसलमान में देश को बांट रहे हैं वो ISI के एजेंट हैं। पाकिस्तान का जो सपना 70 साल में ISI नहीं कर पाई वो बीजेपी ने 3 साल में कर दिया।
आगे केजरीवाल ने कहा, ‘पहले ही चुनाव में 49 दिन की सरकार का गज़ब जलबा था, भ्रष्टाचार ख़त्म हो गया था 49 दिनों में छोटे से आम आदमी ने ऐसा काम किया।
ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस वालों ने पैसे लेने बंद कर दिए थे. 49 दिन के बाद इस्तीफा दिया तो रिश्वत मांगने वालों ने 49 दिन के पैसे भी वसूले।’
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इनकम टैक्स वाले हमारे पीछे छोड़ दिए। मेरे ऊपर 33, मनीष पर 8, सत्येंद्र जैन पर 8 मुकदमे चल रहे हैं। लेकिन हौसला नहीं तोड़ पाए. एंटी करप्शन ब्रांच हमसे छीन ली गई और सीआरपीएफ भेजकर कब्जा कर लिया। हमारी सारी पॉवर छीन ली गई।